रूद्रपुर 25 मई - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश  जारी किये हैं वे ’’मेरे बजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘ के अन्तर्गत पात्र वरिष्ठ  नागरिकों का पंजीकरण कर पंजीकृत व्यक्तियों की सूची जिला पर्यटन विकास अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करा दें, ताकि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित स्थानों में से किसी एक स्थान की निःशुल्क यात्रा करवायी जा सके। उन्होंने कहा है कि ’’मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना‘‘ के तहत जनपद के 65 वर्श अथवा इससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिेकों को श्री गंगोत्री धाम व श्री बद्रीनाथ धाम में  किसी एक धाम की यात्रा निःशुल्क करवायी जायेगी। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों हेतु परिवहन व भोजन के साथ ही आवास की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा निःशुल्क की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश  दिये हैं कि इस योजना के तहत लाभ चाहने वाले इच्छुक व पात्र वरिश्ठ नागरिकों की सूची जिला पर्यटन अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध करा दें। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से भी कहा है कि वे अपने से सम्बन्धित तहसील व विकास खण्ड कार्यालय के अलावा जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय में भी योजना का लाभ लेने हेतु पंजीकरण करवा सकते हैं।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper