रूद्रपुर 25 मई - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि जनपद में रिक्त पडे प्रधान ग्राम पंचायतों एवं सदस्य ग्राम पंचायतों के पदों पर उप निर्वाचन होना है जो राज्य निर्वाचन आयोग की समय सारणी के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रिक्त पडे प्रधान ग्राम पंचायतों एवं सदस्य ग्राम पंचायतों के पदों पर उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय सारणी निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार जनपद में 30 मई को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा। इसी प्रकार 01 जून प्रातः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 02 जून को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक नाम वापसी, 03 जून को प्रातः 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में मतदान 10 जून को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक कराया जायेगा और 13 जून को प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना कार्य कराया जायेगा। उन्होंनेे बताया कि इस उप निर्वाचन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देषित प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पारदर्शी , निष्पक्ष पक्ष व शान्तिपुर्ण ढंग से चुनाव कराये जाने हेतु विकास खण्ड खटीमा में डीएन काण्डपाल को निर्वाचन अधिकारी व कफलटिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। इसी प्रकार विकास खण्ड सितारगंज में मीना मैनाली को निवार्चन अधिकारी व राजेन्द्र आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड रुद्रपुर में विमल कुमार को निर्वाचन अधिकारी व ष्याम किषोर को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड गदरपुर में तेजबाला आर्य को निर्वाचन अधिकारी व माधोराम आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड बाजपुर में हरीश चन्द जोशी को निर्वाचन अधिकारी व बीसी जोशी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, विकास खण्ड काशीपुर में षंकर दत्त गजरौला को निर्वाचन अधिकारी व ध्यान सिंह रावत को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा विकास खण्ड जसपुर में जेसी गुणवन्त को निर्वाचन अधिकारी व हरीष आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper