रूद्रपुर 21 मई - जनपद में 22 मई को पटवारी/लेखपाल भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी  एवं नकलविहीन सम्पन्न करवाये जाने हेतु जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा हेतु निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले लें ताकि परीक्षा पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक वीडियोग्राफर उनके साथ भेजा जा रहा है ताकि पूरे परीक्षा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवायी जा सके। उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रख जाये कि परीक्षा के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहें न फैलें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए सभी आवष्यक दिशा-निर्देश परीक्षा हॉल के बाहर चस्पा कर दिये जायें और मोबाईल, टेपरिकॉर्डर आदि को परीक्षा हाल में ले जाना प्रतिबन्धित किया जाये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल एवं प्राथमिक उपचार के साधनों की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा कार्यक्रम के दौरान कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तुरन्त अपर जिलाधिकारी को सूचित किया जाय। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान षान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स उपलब्ध रहेगी।  
अपर जिलाधिकारी आषीश भटगई ने बताया कि पटवारी/लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा हेतु जनपद में 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिनमे से 06 परीक्षा केन्द्र रूद्रपुर में व 17 परीक्षा केन्द्र काषीपुर में बनाये गये हैं। उन्होने बताया कि सभी 23 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पूर्ण परीक्षा कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु 23 कार्यपालक मजिस्ट्रेटो की तैनाती गई है। उन्होने बताया कि लिखित परीक्षा 03 घंटे की होगी जो प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक चलेगी। 
     बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य,प्रभारी कलक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल,उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी,एचएस मर्तोलिया,जिला षिक्षा अधिकारी पीएन सिंह व डीसी सती,तहसीलदार रमेष गौतम,जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन,जिला बचत अधिकारी पल्वी बिश्ट,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ललित चन्द्र आर्य आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper