रुद्रपुर 05 मई -  जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की प्रेरणा व मार्गदर्शन  पर चल रहे कार्यक्रम ’’मिशन पोषण आरोहण‘‘ के तहत आज जनपदभर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों नेे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में पहुँकर गोद लिए हुए अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों का वजन तुलवाया। साथ ही पोषक आहार किट भी वितरित किये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ तीन माह पूर्व माह फरवरी में जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा किया गया। इस अभियान के फलस्वरुप अतिकुपोषित/कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में आशातीत सुधार हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों के अभिभावक बेहद खुश  है। बच्चों के अभिभावकों ने मिशन के तहत दिये जा रहे सहयोग के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि जनपद में 432 बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। इन बच्चों स्वस्थ  बच्चों श्रेणी में लाने के लिए मिषन पोषण आरोहण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मिषन के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 05 तारीख को अधिकारियों द्वारा गोद लिए हुए बच्चों का वजन लिया जाता है साथ ही प्रत्येक माह की 10 तारीख को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाता है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper