रूद्रपुर 24 मई - जिला महाप्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे ने बताया कि जनपद के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवितियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ’’प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना‘‘ के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष  2016-17 हेतु जनपद के नवयुवक/नवयुवतियों से आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं ताकि वे अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य जातियों के नवयुवक/नवयुवतियों को जो जनपद के स्थाई निवासी हों लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में किसी भी विभागीय व अन्य विभागीय राजकीय योजना में वित्तपोशित लाभार्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा और लक्ष्यों के तहत साक्षात्कार प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार सुनिष्चित किया जायेगा। श्री पाण्डे ने कहा है कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित की गई अन्तिम तिथि 20 जून तक बेबसाईट http://www.kviconline.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने आवेदकों से कहा है कि वे आॅनलाईन आवेदन पत्र दाखिल किये जाने के 15 दिन के भीतर सम्पूर्ण औचारिकता व आवष्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्रों की दो-दो हार्ड काॅपी जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में अनिवार्य रुप से जमा करवा दें, इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि आवेदन पत्र के साथ प्रार्थना पत्र, परियोजना प्रस्ताव, निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राईविंग लाईसेंस/ आधार कार्ड, रुपये 20 के स्टाम्प पेपर पर नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र, रुपये 10 के स्टाम्प पेपर पर किरायानामा अथवा यदि स्वयं का भवन है तो स्वामित्व अधिकार प्रमाण पत्र, षैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान का आबादी प्रमाण पत्र का संलग्न किया जाना अनिवार्य है। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper