रूद्रपुर 24 मई - 29 मई से 04 जून तक चलने वाले उप राष्ट्रीय  पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो बच्चे पोलियों दवा पीने से छूट जाते हैं, उनके लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाय ताकि नवजात शिशु  से लेकर 05 वर्ष व् आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से न छूटे। 
 
      जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि बाल विकास विभाग के साथ समन्वय बनाकर जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर पोलियो बूथ बनाये जायें, क्योंकि आंगनबाडी केन्द्रों पर 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चें व उनकी माताएं आती हैं।  उन्होंने निर्देष दिये कि प्रत्येक माह की 05 तारीख को स्पेशल डे घोशित कर सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर पोलियो वर्कर तैनात किये जाये क्योंकि इस दिन  ’’वजन एवं पोषण दिवस‘‘ होने के कारण सभी बच्चे व उनकी माताएं आंगनबाडी केन्द्रों पर आते हैं। जिलाधिकारी ने जनपद का षत प्रतिषत एरिया कवर न होने पर चिन्ता जाहिर की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को षत प्रतिषत एरिया कवर करने हेतु विषेश कार्ययोजना बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने निर्देष दिये कि जिन क्षेत्रों में बच्चे पोलियो खुराक लेने से छूट रहें हैं, उन क्षेत्रों में पोलियो बूथों की संख्या में वृद्धि की जाय । साथ ही उन्होंने निर्देश दिये शत प्रतिशत एरिया कवर हो सके और कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से न छूटे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को 29 तारीख को निर्धारित किये गये बूथ डे कि दिन सभी विद्यालयों को खुला रखने व सहायक आयुक्त मनोरंजन कर को पोलियो अभियान से सम्बन्धित सूचना टीवी चैनलों पर प्रसारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता फैलाने के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाय।
  सीएमओ डाॅ0 एचके जोशी ने बताया कि इस बार 02 लाख 81 हजार दो सौ इक्हत्तर बच्चों को पालियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 1295 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 1157 फिक्स बूथ, 86 ट्रांजिट बूथ और 52 मोबाईल बूथ बनाये गये हैं। डाॅ0 मनु खन्ना ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पिछले अभियान की प्रगति पर प्रकाश डाला। 
बैठक में सीएमओ डाॅ0 एचके जोशी,अपर सीएमओ एचएस पांगती व एसएस दुग्ताल, डाॅ0 अविनाश खन्ना,  डाॅ0 वीके तिलारा, डाॅ0 एचएस एरी, डाॅ0 सुनीता चुफाल, अतुल जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper