रूद्रपुर 24 मई- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जनपद में स्थित चीनी मिलों की स्थिति को जानने के लिये चीनी मिल प्रबन्धको के साथ समीक्षा बैठक ली व उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने प्रबन्धकों को निर्देश देते हुये कहा कि चीनी मिलें अपने संसाधनों से किसानों का अधिक से अधिक गन्ने के मूल्य का भुगतान कराये। उन्होने कहा चीनी मिलों की आय बढाने के लिये चीनी मिल प्रबन्धक अधिक से अधिक सुधार करें व अनावश्यक ब्ययों में कटौती की जाय। उन्होने कहा प्रत्येक चीनी मिल की तीन माह के अन्दर जो चीनी बिकने की सम्भावना है उसका रोस्टर बनाकर उसी अनुपात में किसानो का भुगतान किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा चीनी मिले चीनी बनाते समय उसकी गुणवत्ता का भी ध्यान रखें ताकि चीनी की बाजार में अच्छी कीमत मिल सकें। उन्होने कहा टेकिंग के अन्तर्गत जो धनराशि चीनी मिलों को बैंको द्वारा दी जाती है उस धनराशि से भी किसानो के गन्ने मूल्य का भुगतान किया जाय। 
       बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई,सहायक गन्ना आयुक्त धरमवीर सिंह,जीएम नादेही आरके सेठ,सितारगंज के एके रोहतगी,बाजपुर के तीरथ पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper