‘‘उत्तराखण्ड मे चल रहे राजनीतिक संकट के दौर का अब अन्त हो गया  है। उत्तराखण्ड विधानसभा मे श्रीमती मुक्ता सिंह ने बताया कि कांग्रेस अपने विकास कार्यो की वजह से दुवारा सत्ता मे आ रही है। इस बात को लेकर सभी कांग्रेसियों मे जष्न का माहोैल है । प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दिनो जो कुछ सियासत के नाम पर हुआ है वह बहुत गलत हुआ है कुछ लोगो ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस से बगावत कर लोकतंत्र से चुनी गयी सरकार को गिराने का भरसक प्रयास किया मगर कांग्रेस श्री हरीष रावत के नेतृत्व मे इस कठिन घडी मे भी नही डिगी और सफलता की ओर अग्रसर हो गयी। इन बागी विद्यायको ने कुछ रुपयो के लालच मे उस पार्टी के साथ धोखा किया जिस पार्टी ने इन्हे सम्मान दिया और इस ओहदे तक पहुचाया।  इस घटनाक्रम मे भाजपा को मुह की खानी पडी । पहले हाई कोर्ट से फिर सुप्रीम कोर्ट से तथा अन्त मे फ्लोर टेस्ट से भाजपा  को हार का करारा तमाचा लगा । श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा की इस मुष्किल की घडी मे बसपा , पीडीएफ के साथ - साथ वामपंथी एवं समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का पूरा साथ दिया इसके लिए मै उनका सहृय धन्यवाद देती हूँ और पार्टी की ओर से  आभार प्रकट करती हूँ।
मंगलवार को  हुए शक्ति परीक्षण मे कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है। यह हमारी नही लोकतंत्र और  जनता के विष्वास की जीत है। इस कटिन समय मे श्री हरीश रावत के नेतृत्व मे कांग्रेस ने अपना मुकाम हासिल किया है इसके लिए मै श्री हरीश रावत जी और पार्टी से कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले श्री किशोर उपाध्याय जी , श्री यशपाल आर्य जी , श्रीमती इन्दिरा हृदयेश जी एवं अन्य सभी गणमान्य लोगो  तथा जनता को दिल से धन्यवाद और बधाई देती हूँ ’’ यह शब्द उत्तराखण्ड कांग्रेस की प्रदेष प्रवक्ता श्रीमती मुक्ता सिंह जी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेस मे कहे गये।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper