रूद्रपुर 11 मई - एकल खिडकी सुगमता और अनुज्ञापन की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय मे जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा एकल खिडकी का महत्व तभी सार्थक है जब उद्यमियोे की समस्त समस्याओ का निराकरण निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत किया जाए। उन्होने कहा एकल खिडकी सुगमता के अन्तर्गत जो उद्यमी नये विद्युत कनेक्शन लेने, अधिभार बढाने, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति पत्र लेने, अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्निशमन आपत्ति दिये जाने हेतु आॅन लाइन आवेदन करता है तो आवेदनकर्ता को कार्य के पूर्ण होने अथवा अपूर्ण रहने की जानकारी कारण सहित आॅनलाइन प्रेषित की जाए ताकि उद्यमी को आवेदन के विषय पर की जा रही कार्यवाही का पता चल सके। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि आॅनलाइन आवेदन करने वाले आवेदको के आवेदन आॅनलाइन के माध्यम से रोज चैक किये जाए। उन्होने कहा एकल खिडकी की पूर्ण जानकारी व आॅनलाइन जानकारी देने हेतु समय-समय पर कार्यशालाओं का आयोेजन भी किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जिन उद्यमी द्वारा नये कनैक्शन लेने व अधिभार बढाने हेतु धनराशि जमा कर दी है 15 दिन के अन्दर उन्हे कनैक्शन दे दिये जाए। 
 
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग वाईसी पाण्डे, सहायक पर्यावरण अधिकारी राकेश भण्डारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, फायर से एनएच कुंवर, जेपी दुर्गापाल, चन्दन सिंह बिष्ट, मनोज कुमार, अर्जुन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper