रूद्रपुर 10 मई - जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्यवय समिति की बैठक में जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा बैंक अधिकारी व विकास से जुडे अधिकारी आपसी तालमेेल बनाकर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाते हुए विकास की योजनाओ को धरातल पर उतारे। उन्होने कहा विभिन्न विभागो द्वारा योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु जो आवेदको के फार्म बैंको को ऋण देने हेतु उपलब्ध कराये जाते है उनका निस्तारण 15 दिन के अन्दर हो जाना चाहिए। उन्होने कहा जिन बैंको में ऋण आवेदन लम्बित है उन्हे समय से स्वीकृत करे अन्यथा उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए सम्बन्धित बैंको के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा बैठको में समीक्षा हेतु जो आंकडे उपलब्ध कराये जाते है वह तथ्यात्मक होने चाहिए। 
 
समीक्षा के दौरान पाया गया वार्षिक ऋण योजना 2015-16 मेे मार्च 2016 तक 87 प्रतिशत उपलब्धि रही कृषि क्षेत्र मे 89 प्रतिशत, उद्योग में 94 प्रतिशत व अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में 59 प्रतिशत उपलब्धि रही। जिलाधिकारी ने ब्लाक स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता में नियमित करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा आरसेठी योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक बेरोजगारो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षित किया जाए। समीक्षा में पाया गया आरसेठी द्वारा अभी तक कुल 121 कार्यक्रमों के माध्यम से 3225 बेरोजगारो को प्रशिक्षण दिया गया जिसमे से 2051 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना रोजगार शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक नये स्वयं सहायता समूहो का गठन कर उन्हे वित्त पोषित किया जाए ताकि वे स्वरोजगार से जुड सके। उन्होने कहा इस योजना के अन्तर्गत बैंको मे जो भी आवेदन पत्र लम्बित है उनमे त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वयं सहायता समूहो को ऋण उपलब्ध कराया जाए। किसान के्रडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए पाया गया वर्ष 2015-16 मेे 20000 लक्ष्य के सापेक्ष 34566 कार्ड वितरित किये गये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इस सम्बन्ध में सितारगंज, काशीपुर व रूद्रपुर में मई माह के अन्तर्गत कार्यशालाए आयोजित की जाए ताकि कृषको व जनप्रतिनिधियों को बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे बैंको के सभी खातों को आधार कार्ड से लिंक करने हेतु कार्यवाही करे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ पा रहे पात्र व्यक्तियों को योेजनाओं का लाभ मिल सके। वीरचन्द्र सिहं गढवाली योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा बौर जलाशय के आस-पास के लोगो को इस योजना से जोडने के लिए होम स्टे व वाहन मद मे चयन कर वित्त पोषित किया जाए। बैठक में नवीन ऋण सह अनुदान आवासीय योजना, स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, केवीआईबी की ब्याज उपादान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिको के लिए स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पर विस्तृत चर्चा की गई।  
बैठक में सीडीओ डा0 आशीष श्रीवास्तव, रिजर्व बैंक आफ इन्डिया के अग्रणी बैंक अधिकारी शरद कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्रीधर चेतन, डीडीएम नाबार्ड विशाल शर्मा, एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस के मनीष गोयल, पीडी डीआरडीए बालकृष्ण, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह सहित बैंक अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper