रूद्रपुर 16 मई - मनरेगा के अन्तर्गत सभी जॉबधारको के बैंक एकाउन्ट को आधार कार्ड से जोडने के लिए प्रमुख सचिव मनीशा  पंवार द्वारा सभी जनपदों के जिलाधिकारियो  व मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेस की गई। उन्होने कहा मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करने वाले सभी जॉबधारको को उनके द्वारा किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए सभी जॉबधारको के एकाउन्ट नम्बर को आधार कार्ड से जोडने की प्रक्रिया शीघ्र की जाए। उन्होने कहा 15 मई से 30 जून तक इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए ग्राम  स्तर तक कैम्प लगाये जाए जिसमें सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी व बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके लिए रोस्टर बनाकर तैयार किया जाए।
 
जिलाधिकारी ने बताया पिछले सप्ताह जिला समन्वय समिति की बैठक में भी विकास से जुडे अधिकारियों व बैंक अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दे दिये गये है। उन्होने बताया मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों के एकान्ट नम्बर को आधार से लिंक कराने हेतु प्रत्येक ब्लाक में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसकी देख-रेख में यह कार्य कराया जायेगा। उन्होने बताया इसके लिए सीडीओ व डीडीओ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा मनरेगा के अतिरिक्त राशन कार्डो, इन्द्रा आवास व समाज कल्याण विभाग से पेंशन पाने वाले सभी लोगो के बैंक एकाउन्ट को आधार कार्ड से लिंक कराने का कार्य किया जा रहा है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper