रूद्रपुर 17 मई- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज सिडकूल में लोकास टीवीएस के स्थापना दिवस में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वोलते हुये जिलाधिकारी ने कहा उद्योगों से मुझे भी बहुत कुछ सिखने को मिला है। मैने भी उद्योग सेक्टर में कार्य किया है। उन्होने कहा जिला प्रशासन उद्योगपतियों व श्रमिको की समस्याओं का निस्तारण करने में हर समय तत्पर रहता है। जिलाधिकारी ने कहा सभी उद्योग कौशल विकास के क्षेत्र में आगे आये उत्तराखण्ड की युवा पीडी को अलग-अलग क्षेत्रों में कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे भी रोजगार से जुड सकें। उन्होने कहा उद्योगों में स्थानिय व प्रदेश के लागों को पहली प्राथमिकता दी जाय। 

        लोकास टीवीएस के सीओ सुनील नायर ने कहा इस प्रदेश में हमारा कारोबार बढे व यहा के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिलें यह हमारी पहली प्राथमिकता है। स्थापना दिवस के अवसर पर कम्पनी के संस्थापक टीवी सुन्दरम अयंगार के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। संस्थान में सुरक्षा सप्ताह, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के खेल विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया। 
      कार्यक्रम में के पार्थ सार्थी,एचआर हेड सत्यवली,राजीव रंजन,प्रभुराम सहित लोकास टीवीएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper