रूद्रपुर 18 मई - प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार गुररानी ने बताया कि जनपद के मत्स्य प्रक्षेत्रों/हैचरियों में माह अप्रेल से मत्स्य बीज का उत्पादन शुरु हो गया है, जिसके फलस्वरुप इन प्रक्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में उन्नत प्रजाति के मत्स्य बीज उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रक्षेत्रों में कामन कार्प तथा मेजर कार्प(कतला, रोहू, नैन) तथा विदेशी  कार्प -ग्रास एवं सिल्वर कार्प प्रजाति का मत्स्य बीज अलग-अलग साईज में उपलब्ध है, जिनका वितरण राजकीय दरों पर अच्छी पैंकिंग तथा कन्डिशनिंग के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्रजातियों के मत्स्य बीजों को काशीपुर स्थित हेमपुरी हैचरी निकट- गौशाला हेमपुर डिपो जंहा का मो0 न0-9760641111 तथा 7151000173 हैं, बौर मत्स्य प्रक्षेत्र गूलरभोज स्थित कालोनी न0-02 जंहा का मो0 न0-9411163899 तथा 7152000175 है एवं धौरा मत्स्य प्रक्षेत्र धौरा डाम वाया पिपलिया मोड निकट- कलकत्ता फार्म जंहा का मो0 न0-9412391794 तथा 7151000173 है से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई मत्स्य पालक 01 लाख से अधिक मत्स्य बीजों की मांग करता है तो इन बीजों को विभागीय वाहन द्वारा सम्बन्धित स्थल तक पहंुचा दिया जायेगा। श्री गुररानी ने मत्स्य पालकों से अपील की है कि वे अपने-अपने निकटस्थ प्रक्षेत्रों/हैचरियों से निर्धारित दरों पर मत्स्य बीज का क्रय कर लें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper