रूद्रपुर  02 मई-जनपद के तहसील सितारगंज के नयागांव नकहा में रहने वाले राष्ट्रीय स्तर के बास्केट बाॅल खिलाडी अयूम अली ने आज जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। अयूम अली ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने 1995 में बास्केटवाल  की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया है । अयूम ने बताया कि वर्तमान में उनके शरीर में दर्द रहने के कारण अब वह बास्केटवाल प्रतियोगिता में भाग नही ले पा रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी लम्बाई 07 फीट 5 इंच है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही हो पाने के कारण वह अपना ईलाज भी नही करा पा रहे है। वह इस शारीरिक कमजोरी व अन्य शारीरिक ब्याधियों से जूझ रहे है। ईलाज कराने में उनका प्रत्येक माह 8 से 10 हजार रूपया दवाईयों पर व्यय हो रहा है। 
जिलाधिकरी ने अयूम अली की समस्या को गभीरता से सुनते हुये आश्वसत किया कि वह उनकी मदद के लिये खेल निदेशालय को पत्र लिखेेगे तथा उनके दो माह के ईलाज का प्रबन्ध जिला प्रशासन की ओर किया जायेगा।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper