रुद्रपुर 02 मई - जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के निरीक्षण एवं मूल्यांकन, अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के पंजीकरण,नवीनीकरण व सील आदि किये जाने से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के निरस्तीकरण व नवीनीकरण से सम्बन्धित लम्बित पडे मामलों को देख जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लम्बित पडे मामलों की जानकारी न दिये जाने व फाईल प्रस्तुत न करने पर जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी  प्रदीप मेहर व सहायक गोपाल आर्य का स्पश्टीकरण लेने के निर्देष सीएमओ को दिये। उन्होंने सीएमओ एचके जोशी को निर्देश दिये कि पिछले तीन साल से अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों व नर्सिंग होम के सील किये जाने से सम्बन्धित जितने भी मामले अब तक लम्बित पडे हैं उनका निराकरण किया जाय। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि अध्यक्ष पीसीपीएनडीटी अमिता उप्रेती  की अध्यक्षता में प्रत्येक 15 दिन में बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जसपुर स्थित उर्मिला नर्सिंग होम व गर्ग अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र सील किये जाने से सम्बन्धित प्रकरण की जांच कर शीघ्र संस्तुति दी जाय। खटीमा के मझौला स्थित पोलिगंज हाॅस्पिटल में रेडियोलाॅजिस्ट न होने पर भी अल्ट्रासाउण्ड मशीनों का प्रयोग हो रहा था। उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान अल्टासाउण्ड मषीने सील कर दी गई। किन्तु इस हाॅस्प्टिल में रेडियोलाॅजिस्ट न होने की सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी परन्तु जिला समन्वयक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस लापरवाही पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये व समय-समय पर केन्द्रों का निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के निरीक्षण के लिए क्षेत्रवार रोस्टर तैयार किये जायें तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किये जाये।

बैठक में अपर सीएमओ एसएस दुग्ताल व एचएस पांगती, अध्यक्ष पीसीपीएनडीटी अमिता उप्रेती, सदस्य डाॅ0 षैलेजा भट्ट, डाॅ0 एलएस टोलिया, डाॅ0 कैलाष अग्रवाल, समाज सेविका हीरा जंगपांगी, सरोज ठाकुर व इन्दुवासिनी आदि उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper