छात्रवृत्ति के आॅनलाईन क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का होगा आयोजन
पूर्वदशम (कक्षा 01 से 08 तक) छात्रवृत्ति के आॅनलाईन क्रियान्वयन के
सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला 18 जून को पूर्वाह्न 11 बजे से विकास भवन
स्थित शहीद उधम सिंह सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की
अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण
अधिकारी वर्षा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, सभी जिला/खण्ड/उप खण्ड/नगर शिक्षा
अधिकारियों, शिक्षा समन्वयकों एवं सहायक समाज कल्याण अधिकारियों से कहा है
कि वे यथा समय अनिवार्य रुप से कार्यशाला में उपस्थित हों।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us