रुद्रपुर 16 जून - मानसून को दृश्टिगत रखकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
करते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के सभी अधिकारियों
को निर्देश दिये हैं कि वे वर्षाकाल के दौरान 16 जून से 30 सितम्बर तक
जिलाधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना मुख्यालय से बाहर नहीं
जायेगें। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी अपने मोबाईल फोन को 24
घण्टा खुला रखेगें ताकि आवष्यकता पडने पर उनसे तुरन्त सम्पर्क स्थापित किया
जा सके। उन्होंने कहा है कि यदि किसी अधिकारी को आपात स्थिति में मुख्यालय
से बाहर जाना पडता है तो वे दूरभाष पर स्थिति से अवगत कराने के उपरान्त ही
मुख्यालय छोडे़गें। उन्होंने सख्त रुख इख्तयार करते हुए कहा है कि सभी
अधिकारी इस आदेश का कडाई से अनुपालन करना सुनिष्चित करें अन्यथा सम्बन्धित
अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us