रूद्रपुर 18 जून- शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 21 जून को सभी जनपदो मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक मनाया जायेगा। योग दिवस मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा बैठक का आयोजन कर अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 


उन्होने कहा योग दिवस युवा कल्याण भवन मे मनाया जायेगा, इसके लिए उन्होने आवश्यक तैयारिया करने हेतु जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश पाण्डे व जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल को जिम्मेवारियां सौपी है। उन्होने कहा कार्यक्रम स्थल पर विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होनेे कहा योग दिवस हेतु जनपद के गणमान्य व्यक्तियो जनप्रतिनिधियो को आमंत्रित किया जाए। उन्होने इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्षो व जिला स्तरीय अधिकारियों को भी पहुंचने के निर्देश दिये है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा वे एम्बुलेंस व डाक्टर की टीम उपलब्ध करायेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य, जिला क्रीडा अधिकारी सुरेश पाण्डे, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धरम सिंह राणा, गायत्री परिवार के अनुज कुमार अग्रवाल व अखिलेश कुमार उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper