रूद्रपुर 18 जून- समाज कल्याण विभाग द्वारा कक्षा-1 से 08 तक की कक्षाओं में अध्ययनरत अनु0 जाति, जनजाति, विकलांग एवं अन्य पिछडा जाति के छात्र-छात्राओं हेतु संचालित छात्रवृति योेजना को भी शतप्रतिशत आॅनालइन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव ने कहा आॅनलाइन छात्रवृति प्रक्रिया प्रारम्भ होने से शत प्रतिशत पारदर्शिता आयेगी। 
उन्होने कहा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी 31 अगस्त तक आॅनलाइन छात्रवृति सूचि तैयार कर जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रेषित करे। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 20 सितम्बर तक छात्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा कोषागार के माध्यम से छात्रो/अभिभावको के सीबीएस बैंक खातो में 05 अक्टूबर तक छात्रवृति की धनराशि आॅनलाइन वितरित की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा छात्रवृति के खातो को आॅनलाइन करते समय आधार कार्ड नम्बर अवश्य अंकित करे। उन्होने कहा आधार कार्ड लगाने हेतु जहां भी कैम्प लगाये जा रहे है, विद्यार्थियो का अवश्य आधार कार्ड बनाया जाए। उन्होने कहा विद्यालयों मे भी आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाये जायेंगे। उन्होने कहा इस प्रक्रिया से छात्रवृति के भुगतान समय पर हो जायेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा ने बताया व्यवसायिक शिक्षा हेतु छात्रवृति 2014-15 से आॅनलाइन कर दी गई है। कक्षा-9 से उपर की सभी कक्षाओं मे भी वर्ष 2015-16 से छात्रवृति का भुगतान आॅनलाइन किया जा रहा है। उन्होने बताया कक्षा 01 से 08 तक सभी छात्रवृति को वर्ष 2016-17 से आॅनलाइन कर दिया जायेगा। कार्यशाला में कम्प्यूटन अनुदेशक राजीव सोलंकी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से छा़त्रवृति का आॅनलाइन करने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक डीसी सती, खण्ड शिक्षा अधिकारी, उपखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, सीआरसी, समन्वयक व सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper