रूद्रपुर 11 जून- राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे चैडीकरण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि एनएचएआई, गल्फार एवं इन्फ्रा एचजी कम्पनी के परियोजना प्रबन्धक व एसडीएम आपसी तालमेल बनाकर सडक चैडीकरण के कार्यो मे तेजी लाए। उन्होने कहा जिन स्थानों पर विवाद उत्पन्न हो रहे है वहां विवाद सुलझाकर कार्य प्रारम्भ कराया जाए। उन्होने कहा जिन लोगो को भूमि का मुआवजा दे दिया गया है, उस भूमि को शीघ्र कब्जे मे लेकर कार्य प्रारम्भ किया जाए। उन्होने कहा मुआवजा देने के बाद भी जो लोग अतिक्रमण करके बैठे है, उनके अतिक्रमणो को शीघ्र हटाया जाए इस कार्य मे उपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके  पर जाकर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण
हटवाए ताकि अतिक्रमण हटाने के बाद चैडीकरण का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा सके। उन्होने कहा अभी भी जिन लोगो को भूमि का मुआवजा नही दिया गया है, उन्हे शीघ्र मुआवजा राशि एकमुश्त मे दी जाए।

 एनएच चैडीकरण के कार्यो मे पेयजल की 09 लाईने अन्यत्र शिफ्ट होनी है, जिसके अन्तर्गत कुल 34 किमी पेयजल लाइन डालनी है अभी तक 17 किमी पेयजल लाइन विछा दी गई है। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 01 सप्ताह के अन्दर 4 किमी लाइन अतिशीघ्र बिछा दी जाए। शेष 13 किमी लाइन बिछाने का कार्य भी शीघ्र किया जाए। उन्होने कहा चैडीकरण के कार्यो मे तेजी लाने हेतु एनएचएआई द्वारा किये जा रहे कार्यो की समय-समय पर समीक्षा की जायेगी। एनएच चैडीकरण के कार्यो मे लालपुर मे विद्युत के पोल हटाने हेतु जिलाधिकारी ने पहले चरण में नई विद्युत लाइन विछाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा नई विद्युत लाइन बन जाने के बाद ही उसमें विद्युत कनैक्शन जोडे जायेगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य व आशीष भटगई, एसडीएम एपी बाजपेयी, पूरन सिंह राणा, डीपी सिंह, अनिल शुक्ला, दयानन्द सरस्वती, ऋचा सिंह गल्फार के संतोष शर्मा, पीके चैधरी, एचजी इन्फा्र के दीपक,
एनएचएआई के डीजीएम अनुज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper