रूद्रपुर 15 जून- गृह, ग्राम्य विकास, पंचायती राज मंत्री प्रीतम सिंह द्वारा आज विकास भवन का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने ग्राम्य विकास विभाग उधमसिंह नगर की प्रस्तुति ‘‘प्रगति के पथ पर अग्रसर उधमसिंह नगर’’ सीडी का विमोचन किया। 

उन्होने मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव के कार्यो की प्रशसा करते हुए कहा विकास भवन आज की आवश्यकताओं को देखते हुए आधुनिक व सुसज्जित बनाया गया है। उन्होने कहा इस सीडी के विमोचन से ग्राम्स विकास विभाग की उपलब्धियां जन-जन तक पहुचेंगी । उन्होने कहा हमारी कथनी व करनी मे फर्क नही होनी चाहिए, जो बात हम करते है उसमे खरा उतरना चाहिए। उन्होने कहा ग्राम्य विकास विभाग को बुलन्दियों पर ले जाने के लिए सरकार कोई कसर नही छोडेगी। उन्होने कहा सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे है गा्रम स्तर तक इसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होने कहा स्व0 राजीव गांधी ने ग्राम विकास के बारे में 21वी सदी को जो सपना देखा था वह यहां साकार होते दिखाई दे रहा है। उन्होने कहा स्व0 राजीव गांधी ने ही पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने का बीडा उठाया था। उन्होने ही पंचायतो में महिलाओं की भागीदारी बढाई थी। उन्होने कहा सरकार गांव के विकास करने की कोशिश कर रही है ताकि गांव मे बैठे प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार मिल सके व गाँव  का पलायन रूक सके। उन्होने कहा पर्वतीय क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए मनरेगा योजना के अन्तर्गत गांवो में खडन्जे, वृक्षारोपण, जल संरक्षण व जल संवर्धन जैसे कार्यो को किया जाए। उन्होने कहा जनपद उधमसिंह नगर विकास के कार्याे में ध्वज वाहक के रूप में आगे आया है। अन्य जनपदों को भी इसका अनुसरण करते हुए अपने यहा विकास कार्य करने होंगे। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मंत्रीजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा सीडी के माध्यम से जनपद में वर्ष 2015-16 मे किये गये कार्यो को दर्शाया गया है। उन्होने कहा ग्राम्य विकास की सभी योजनाओं में कार्य किया जा रहा है। पिछले वर्ष मनरेगा में 8 लाख मानव दिवस का लक्ष्य दिया गया था, जनपद ने 12 लाख मानव दिवस सृजित किये साथ ही वर्ष 2015-16 मे 2019 इन्द्रा आवासों का लक्ष्य पूर्ण किया गया। उन्होने कहा जनपद में 250 स्वयं सहायता समूहो का गठन किया गया है। समूहो द्वारा उत्पादित सामान की बिक्री हेतु जनपद मे तराई ब्राड की स्थापना की गई है। इस अवसर एडीएम दीप्ती वैश्य, एसडीएम एपी बाजपेयी, डीडीओ आरसी तिवारी, हरीश पनेरू, हरीश बावरा, गणेश उपाघ्याय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper