रूद्रपुर 17 जून- जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज तहसील रूद्रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा आज जो कमिया पायी गई है वह एक सप्ताह के अन्दर दुरूस्त हो जानी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित पटल सहायक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा ई-डिस्ट्रिक कक्ष, भू-लेख कम्प्यूटर कक्ष, राजस्व लेखाकार कक्ष व विधिक देयक पंजिकाओ का निरीक्षण किया। 

उन्होने तहसीलदार डीआर आर्य को निर्देश देते हुए कहा कि वो भी समय-समय पर तहसील मे किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करे। ई-डिस्ट्रिक केन्द्र का निरीक्षण करते हुए उन्होने कहा विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने हेतु जो लोग आवेदन करते है उस तिथि को पंजिका में अंकन करते हुए 15 दिन के अन्तर्गत सम्बन्धित को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। उन्होने कहा जो प्रमाण पत्र किन्ही कारणो से निरस्त किये जाने है उन्हे उपजिलाधिकारी या तहसीलदार ही निरस्त करेंगे। उन्होने कहा निरस्त प्रमाण पत्रो को क्यो निरस्त किया है, उसके पूरे कारणों को भी लिखा जाए। प्रमाण पत्रों के निस्तारण में हो रही लापरवाही को देखते हुए डाटा इन्ट्री आपरेटर लक्ष्मण आर्य के एक दिन के वेतन रोकने के निर्देश दिये। दाखिल खारिज के कार्यो को देखते हुए जिलाधिकारी ने दाखिल खारिज के कार्यो को समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा दाखिल खारिज के जो आवेदन आ रहे है, उन्हे नियत समय के अन्तर्गत हर हाल मे निस्तारित किया जाए। दाखिल खारिज करने मे जहां पर आपत्ति आ रही है सम्बन्धित को 02 बार समय देकर कार्य पूर्ण कराये। दाखिल खारिज के कार्यो मे लापरवाही बरतने पर डाटा इन्ट्री आपरेटर हरीश जोशी का जब तक पूरा कार्य नही करते, वेतन रोकने के निर्देश दिये। विधिक देयको की पंजिकाओे का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि अमीनो की नियमित बैठक कराकर वसूली के कार्यो मे तेजी लाए। जिलाधिकारी ने तहसील मे पार्किग के ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि पार्किग में लिये जाने वाले शुल्क की सूचना को बाहर चस्पा करे। उन्होने तहसीलदार को तहसील मे खराब हो रहे शौचालय का आंकलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, तहसीलदार डीआर आर्य उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper