रूद्रपुर 17 जून- शासकीय कार्यो एवं जन समस्याओं के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिये जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलकट्रेट ,विकास भवन एवं जिले के सभी कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यालय समय पर उपस्थित होने के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है तथा उन्होने कार्मिकों को नसीहत दी है कि वह अपने कार्यालयों में निर्धारित समय पर प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई कार्मिक इसके बाद भी कार्यालय समय पर उपस्थित नही होते है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 
अपर जिलाधिकारी (राजस्व) दीप्ति वैश्य ने बताया कि कर्मचारियों के उपस्थिति के बावत जिलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिले के सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलक्टेªट को निर्देशित किया है कि वह आदेश को सभी कार्मिकों को तामिल कराते हुये समय पर उपस्थिति का अनुपालन सुनिश्चित कराये।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper