रूद्रपुर 16 जून- जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा आज राज्य
आन्दोलनकारी जिन्होने मा0 उच्च न्यायालय मे रिट याचिकाएं दायर की थी,
न्यायालय से प्राप्त आदेशो के क्रम में उनके आवेदन पत्रों की सुनवाई की।
सुनवाई के दौरान उन्होने कहा एलआईयू व पुलिस वैरिफिकेशन में जिन आवेदकों को
अभी भी दुविधा है उनकी पुनः जांच कराई जायेगी ताकि स्पष्ट स्थिति का पता
लगाया जा सके।
उन्होने कहा अन्य रिट दायर आवेदको के भी प्रार्थना पत्रों पर
15 दिन के अन्दर परगनावार विचार किया जायेगा। उन्होने कहा वास्तव मे जो
राज्य आन्दोलनकारी है वो शासनादेश के अनुसार राज्य आन्दोलनकारी के मानक
पूर्ण करते है उन्हे अवश्य चिन्हित किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी
रवनीत चीमा, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, अनिल शुक्ला, पूरन सिंह राणा
दयानन्द सरस्वती, डीपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एसएस दुग्ताल,
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल पाण्डे समिति के सदस्य शैलेन्द्र शर्मा,
संजय गगनेजा, हरिओम अरोरा, महेश चन्द्र जोशी, सूरज पाल सागर, दिगम्बर सती
सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us