रूद्रपुर 13 जून- अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड के आदेशों के क्रम में
प्रशासनिक अधिकारियों की प्रोन्नति के सम्बन्ध में गठित विभागीय चयन समिति
की संस्तुति 03 जून के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय में
कार्यरत तीन प्रशासनिक अधिकारी क्रमशः खडक राम आर्य,गोपाल दत्त पाण्डे एवं
सन्तोष कुमार बुढलाकोटि को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रोन्नति
प्रदान कर दी गई है । जानकारी अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य ने देते हुये
बताया कि पदोन्नति के उपरान्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी खडक राम आर्य
सीलिंग , सीआरए ,खाम ,स्टाप ,आटीआई,समाधान,देैवी आपदा के कार्यो का
परिवेक्षण करेंगे,जबकि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पाण्डे
इआरके,आआरके,आरए,आडिट,सूचना अािद अनुभागों का कार्य देखेंगे तथा वरिष्ठ
प्रशासनिक सन्तोष कुमार बुढलाकोटि तहसील बाजपुर में कार्य करेंगे। एडीएम ने
प्रोन्नत किये गये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि वह अग्रिम
आदेशों तक उनके द्वारा वर्तमान पदों का कार्य भी सम्पादित किया जायेगा।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
विज्ञापन
Follow us