रुद्रपुर 13 जून - राजस्व, सहकारिता, सिंचाई एवं भू प्रबन्धन मंत्री यषपाल आर्य एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री आर्य 14 जून को प्रातः 10 बजे हल्द्वानी से कार द्वारा प्रस्थान कर विकास खण्ड बाजपुर के अन्तर्गत ग्राम भीकमपुरी पहुंचंगें। श्री आर्य पूर्वाह्न 11 बजे से भीकमपुरी में आयोजित बुक्सा समाज के सम्मेलन में प्रतिभाग करने के बाद जनसम्पर्क करेगें। तदुपरान्त श्री आर्य अपराह्न 04 बजे से बाजपुर के अन्तर्गत ही हरिपुरा स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं  जनसम्पर्क करने के बाद सांय 05 बजे से हरिपुरा जबरान में स्थानीय कार्यक्रम में भी हिस्सा लेगें तथा बाद में जनता से मिलेगें। इसके बाद श्री आर्य सांय 06 बजे हरिपुरा जबरान से कार द्वारा हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेगें। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper

विज्ञापन - ऑनलाइन वेब चेनल - Baal Ki Khaal - on You Tube
बाल की खाल