रुद्रपुर 14 जून - विकास भवन स्थित शहीद उधमसिंह नगर सभागार में आयोजित एक दिवसीय किसान गोष्ठी  जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गोष्ठी  में जीबी पंत पंतनगर युनिवर्सिटी से आये कृषि  वैज्ञानिकों डाॅ0 जेपी सिंह एवं डाॅ0 केएस शेखर द्वारा फसल उत्पादन से सम्बन्घित नई कृषि  तकनीकियों के बारे में जानकारी दी गई। गोष्ठी  में अनुभवी प्रगतिशील किसान सुरजीत डाबर ने धान फसल की अच्छी पैदावार के लिए धान रोपाई से सम्बन्धित अनुभव साझा किये। इसके अलावा गोष्ठी में उपस्थित किसानों ने कृशि विशेषज्ञों से खेती के विकास से सम्बन्धित अनेक प्रष्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शान्त किया। 
 
गोष्ठी  की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज विकास भवन सभागार में किसान गोष्ठी  का शुभारम्भ किया जा रहा है जिसे ’’हमारी चैपाल‘‘ नाम दिया गया है। उन्होेंने कहा कि अब से हर माह किसान गोष्ठी  का आयोजन किया जायेगा जिसमें बारी-बारी से कृषि , उद्यान, पशुपालन, रेशम आदि विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी के साथ ही विशेषज्ञों को बुलाकर गेंहू, धान एवं गन्ने की फसल के अलावा पशुपालन, मछलीपालन, रेशमपालन व दलहनी फसल आदि के उत्पादन को बढाने के साथ ही उत्पादन लागत कम करने के टिप्स दिये जायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जनपद कृशि प्रधान जनपद है किन्तु यह जनपद दलहनी फसलों के उत्पादन सहित मिश्रित खेती को लेकर पिछडा हैं। उन्होंने कहा कि हम धान एवं गेंहू उत्पादन तक ही सिमटकर क्यों रहें। हमें ऐसी वस्तुओं के उत्पादन को भी बढावा देना होगा जिनसे अधिक आय प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें मिश्रित खेती को बढावा देना होगा क्योंकि मिश्रित खेती करके किसान एक साथ एक से अधिक फसलों का उत्पादन कर सकेगें । इससे जहां किसानों की आय में वृद्धि होगी वहीं उत्पादन लागत में भी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि षीघ्र ही किसानों को ’’कृषि  कलेण्डर‘‘ भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें माहवार सम्पन्न किये जाने वाले कृशि कार्याें की जानकारी उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई किसान वर्मी कम्पोस्ट पिट या नापेड कम्पोस्ट पिट बनवाना चाहता है तो वह अपने क्षेत्र से सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क करें। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उन्हें मनरेगा योजना के तहत निःषुल्क कम्पोस्ट पिट बनवाकर दिया जायेगा।
 
गोष्ठी  मेें मुख्य कृषि  अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र चन्द्रा, सहायक निदेश क डेरी बृजेश  सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये किसान  उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper