रूद्रपुर 14 जून - जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश
पर आज अधिकारियों की टीमों द्वारा जनपद स्थित विभिन्न खाद्यान्न गोदामों
का औचक निरीक्षण कर गोदामों की खाद्याान्न की उपलब्धता गुणवत्ता एवं उठान
प्रक्रिया का जायजा लिया । जिलाधिकारी के निेर्देशानुसार उप जिलाधिकारी
रूद्रपुर एपी बाजपेई ने राजकीय खाद्यान्न गोदाम रूद्रपुर का पूर्ति
निरीक्षक के साथ गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम द्वारा गोदाम पर रखे
वाट मापो पर मुद्रांकन का अवलोकन किया जो ठीक पाये गये,जबकि गोदाम पर
अग्निशमन यंत्र नही पाये जाने पर विपणन अधिकारी को तत्काल अग्निशमन लगाने
के लिये निर्देशित किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा गोदाम में उपलब्ध गेहंू
अन्त्योदय,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,मध्यान्ह भोजन योजना आदि योजनाओं
के तहत गोदाम में रखे खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन किया जो अभिलेखो के
अनुसार सही पाये गये। उन्होने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत स्कूलो को
आपूर्ति किये जा रहे खाद्यान्न की जानकारी हासिल की। वरिष्ठ विपणन अधिकारी
चन्द्रशेखर ने बताया कि प्रति माह जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक द्वारा मांग
के अनुसार मध्यान योजना के तहत खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न का उठान
किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी के संज्ञान मे आया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी
द्वारा विद्यालयवार उपलब्ध कराई गयी सूची की मांग मंें अन्तर होने के कारण
गोदाम में उक्त मात्रा अवशेष है, जिसकी गुणवत्ता खराब होने का अन्देशा है।
इस पर उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को जिला शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर
खाद्यान्न का समायोजन कराने की बात कही। विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि
राजकीय गोदाम से 80 सस्ता गल्ला विक्रेता,31वी/46वी वाहनी पीएसी द्वारा
खाद्यान्न/चीनी का उठान किया जाता है परन्तु अभी आलोच्य माह में
विक्रेतावार खाद्यान्न/चीनी आवंटन की सूची डीएसओ कार्यालय से प्राप्त नही
हुई है जिस कारण उपभोक्ताओं को माह जून का खाद्यान्न जारी नही किया जा सका
है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ने पूर्तिै निरीक्षक को तत्काल
विक्रेतावार खाद्यान्न व चीनी आवंटन की सूची विके्रतावार वरिष्ठ विपणन
अधिकारी को उपलब्ध कराने को निर्देश दिये ताकि राशन कार्ड धारको को
खाद्यान्न का वितरण यथा समय कराया जा सकें।
राजकीय
गोदाम की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा बरसात के पानी के समुचित निकासी
कराने हेतु विपणन अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस
सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को गन्दे पानी के
निकासी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि
राजकीय गोदाम के प्रांगण में मिट्टी भरान हेतु धनराशि भी उपलब्ध है तथा यह
राशि आर0डब्लू0डी0 को उपलब्ध करा दी गयी है तथा मिट्टी भरान का कार्य
प्रगति पर चल रहा है। उप जिलाधिकारी द्वारा गोदाम परिसर में अनियन्त्रित
रूप से लोगो द्वारा फेके जा रहे कूडे के ढेर को हटाने हेतु स्वास्थ्य
निरीक्षक को मौके पर बुलाकर कूडा हटाये जाने के निर्देश दिये। श्री बाजपेयी
ने गोदाम परिसर का भी मुआयना किया तथा मौके पर ही आरडब्लूडी के जेई को
गन्दे पानी के निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।
उधर तहसीलदार किच्छा एचसी मुरारी द्वारा राजकीय गोदाम किच्छा का
मुआयना किया गया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार द्वारा स्टाक पंजिका के
मुताविक गोदाम में राशन की उपलब्धता सही पाई गयी तथा राशन उठान रोस्टर के
अनुसार ठीक पाया गया तथा राशन वितरण की व्यवस्था भी सही पाई गयी है। वही
जसपुर के तहसीलदार द्वारा राजकीय गोदाम जसपुर का मुआयना किया गया। उनके
द्वारा खाद्यान्न की गुणवत्ता परखी गई,तहसीलदार द्वारा वांट-माप आदि का भी
सत्यापन किया गया। स्टाक पंजिका में राशन का अंकन सही पाया गया।
इस अवसर पर विपणन अधिकारी सुधीर कुमार,विपणन निरीक्षक कौशल कुमार,नरेश चैहान आदि लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
विज्ञापन
Follow us