रूद्रपुर 21 जून- जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज नगर निगम रूद्रपुर व काशीपुर द्वारा किये जा रहे कार्योे की समीक्षा की। उन्होनें कहा नगर निगमो को एक व्यवसाय के रूप मे चलाना होगा। इसके लिए उन्हे अपनी आय बढाने के लिए नये तरीके ढूढने होंगे ताकि आय बढने के साथ नगर निगम अपने पैरो मे खडे हो सके। उन्होने कहा नगर निगमो के पास जो जगह खाली है उसमे पीपीपी मोड मे शांपिग काम्प्लैक्स व अन्य निर्माण कार्य कराये जाए। 

उन्होने कहा इन कार्यो के लिए लोनिवि, सिंचाई व विद्युत विभाग के अधिकारी नगर निगमो को तकनीकी सपोर्ट करेंगे। उन्होने कहा नगर निगमो द्वारा जो टैक्स लिए जाते है, उसकी वसूली हेतु रणनीति बनाकर शत-प्रतिशत वसूली की जाए। उन्होने कहा नगर निगमो की जो प्रापर्टी है वह क्रमवार पंजिका मे दर्ज होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के अधिकारियो को शहर मे विशेष साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निगम काशीपुर को 03 अन्डरग्राउन्ड डस्टबिन लगाने के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा बरसात के सीजन को देखते हुए सभी नालो की सफाई ठीक से की जाए ताकि सडको पर पानी न भरे। उन्होने नगर निगम रूद्रपुर के अधिकारियो को शहर का कूडा सुबह व सांय दोनो समय उठाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कार्यो मे गति लाने हेतु मुख्य नगर अधिकारी स्वयं प्रत्येक सप्ताह अपने नगर निगमो को निरीक्षण अवश्य करे। उन्होने कहा बरसात के सीजन को देखते हुए नगर निगमो मे बनाये गये रैन बसेरा सक्रिय होना चाहिए। उन्होने कहा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए। बैठक में काशीपुर नगर निगम की मेयर उषा चैधरी, मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति वैश्य, अधिशासी अभियन्ता एसके बसलियाल एसपीएस नेगी, संजय शर्मा लोनिवि व विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper