रूद्रपुर 06 जून- युवा जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता के आकस्मिक निधन पर आज कलक्ट्रेट में जनपदभर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया तथा 02 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की तथा इस दारूण दुःख में पारिवारिक जनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले, प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य,कलक्ट्रेट प्रभारी चन्द्र सिंह ईमलाल,उप जिलाधिकारी एपी वाजपेई,अनिल कुमार शुक्ला,पूरन सिंह राणा,ऋचा सिंह,मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव आदि अधिकरियों एवं कर्मचारियें ने स्व0 श्री गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि हमने एक होनहार व कुशल प्रशासक खो दिया है तथा श्री गुप्ता के निधन से जनपद की अपूर्णनीय क्षति हुई है। गौर तलव है कि जिलाधिकारी 05 जून को अपने घर नोएडा(उत्त्र प्रदेश) गये हुये थें। जहां उन्हें हार्ट अटैक हुआ और उनकी मौत हो गई । उनकी मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही जनपद में शोक की लहर दौड गई । ज्ञात हो कि जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने अपने मात्र 07 माह के कार्यकाल में जनपद में विकास कार्यो के नये कीर्तिमान कायम किये । उनके द्वारा जनपद में मिशन पोषण आरोहण एवं मिशन आगाज जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संचालित किये जिसके परिणाम धरातल में उतरने लगे थें। श्री अक्षत गुप्ता ने जनपद के जिला चिकित्सालय जवाहर लाल नेहरू को एक मॉडल चिकित्सालय बनाये जाने का सपना देखा था इस ओर कार्य भी शुरू हो गया था। उनके द्वारा पर्यटन एवं विकास के क्षेत्र में जो कार्य किये गये है उनके लिये वह हमेशा याद किये जायेगें। 

इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,एपीडी रमा गोस्वामी जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा,जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश त्रिपाठी,जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन,अधिशासी अभियंता सिंचाई संजय राज समेत कलक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धरम सिंह राणा,गोपाल दत्त पाण्डे,देव प्रकाश चक्रवर्ती,गणेश चन्द्र,खडक राम आर्य के अलावा बडी संख्या में कलक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper