रूद्रपुर 05 जुलाई- जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशो के क्रम में ईद-उल-फितर का अवकाश चन्द्र दर्शन के अनुसार मनाया जाता है। उन्होने बताया ईद-उल-फितर का अवकाश दिनांक 06 जुलाई के स्थान पर 07 जुलाई को किया गया है। उन्होने कहा जनपद के सभी कार्यालय/विद्यालय 06 जुलाई को यथावत खुले रहेंगे ईद-उल-फितर का अवकाश शासन द्वारा 07 जुलाई को घोषित किया गया है।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper