रूद्रपुर 05 जुलाई- कुमाउं गढवाल चैम्बर्स आंफ कामर्स व इमामी लि0सिडकुल पंतनगर के सौजन्य से जनपद पिथौरागढ क्षेत्र के आपदाग्रस्त गांव बस्तडी को राहत सामाग्री भेजी गयी। सामान से भरे वाहन को जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव व कुमाउं गढवाल चैम्बर्स आंफ कामर्स के पदाधिकारियों तथा सिडकुल के उद्यमियों द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वाहन में बिस्कुट,नमकीन,पानी की वोतले आदि समाग्री भेजी गयी इसी क्रम कल नानकमत्ता से भी जनपद पिथौरागढ के आपदाग्रस्त क्षेत्रो हेतु त्रिपाल,कम्बल,राशन आदि राहत समाग्री भेजी जायेगी। 

        इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य,क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवाल,केजीसीआई के रमेश मिड्डा,हरविन्दर सिंह,इमामी लि0 के एनके अग्रवाल,संजय तरसौतियां एचआर हेमन्त सैनी,अनुप तिवारी,ज्योति शंकर आदि लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper