सितारगंज/खटीमा 05 जुलाई- प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा,पेयजल एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज जनपद विकास खण्ड सितारगंज व खटीमा के क्रमशः कौंधारतन व मेलाघाट क्षेत्र में बाढ प्रभावित इलाको का जायजा लिया तथा अधिकारियों को किसी प्रकार की आपदा के घटित होने पर मुस्दैत रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पिंचिंग के कार्यो को प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पिचिंग कार्य के लिये जीओ ट्यूव को अधिक प्रयोग करने की बात कही। श्री नैथानी ने अधिकारियों को नसीहत दी कि आपदा के दरिम्यान आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने साफतौर पर कहा कि आपदा के कार्यो में किसी भी प्रकार की हीला हवाली को क्षम्य नही किया जायेगा। श्री नैथानी ने जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिये कि वह एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निरन्तर बैठक कर सडक चैडीकरण के कार्यो का अनुश्रवण करते रहे ताकि सडक निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी आ सकें। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अभियंतओं से कहा कि जो पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है उनको तत्काल ठीक कराये। 
 
श्री नैथानी ने बताया कि सितारगंज क्षेत्र के लिये केन्द्र सरकार ने 13.11 करोड की धनराशि के स्वीकृति दी है। इस धनराशि से ग्राम उकरौली,नकुलिया,खैराना,कौधारतन तथा कौंधाअशरफ में बाढ सुरक्षा के कार्य किये जायेगें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये धनराशि अवमुक्त होते ही बाढ सुरक्षा के कार्य तेजी से शुरू किये जाय। उन्होने कहा कि ऐसे स्थानो को भी चिन्हित कर लिया जाय जहा पर बाढ से नुकसान होने की सम्भावना हो। उन्होने कहा आगामी वर्ष के लिये भी बाढ सुरक्षा के इन्तजाम कर लिये जाय। श्री नैथानी ने कहा कि भू-कटाव को रोकने के लिये जीओ ट्यूब का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाय क्योकि इसमें लागत भी कम आ रही है तथा भू कटाव को रोकने में सक्षम भी है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दैवीय आपदा के अन्तर्गत केन्द्र सरकार से जो धनराशि मिल रही है उसका सौ फीसदी उपयोग बाढ सुरक्षात्मक कार्यो पर होना चाहिये। श्री नैथानी ने कैलाश नदी पर बने बिजटी पुल तथा मेलाघाट में खिलडिया नाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वह खिलडिया नाले की सम्ब्न्धित अधिकारियों से शीघ्र सफाई तथा नाले को अतिक्रमण मुक्त भी करवायें। इस दौरान गांव के लोगों ने श्री नैथानी को खिलडिया गांव के जू0हा0 स्कूल व प्रा0 पा0 में जल भराव व गांव में पेयजल की समस्या की बात रखी, इस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को जल निकासी दूर कराने तथा जल संस्थान के अधिकारियों को शीघ्र पेयजल कनेक्शन लगाने के निर्देश दिये। श्री नैथानी द्वारा मेलाघाट में वीते वर्ष सिंचाई विभाग को उपलब्ध कराये गये 2.22 करोड के कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा उन्होंने सम्पन्न कराये गये कार्यो पर संतोष जताया। उन्होने निर्देश दिये कि मेलाघाट के खेतो से जो पानी आ रहा है उसे ह्यूम पाइप पाईप लगाकर जल निकासी की जाय ताकि भूकटाव को रोका जा सकें,इसके साथ ही जिस स्थान से मिट्टी बह गई है उस स्थान पर मिट््टी का भरान किया जाय।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0आशीष कुमार श्रीवास्तव,मुख्य शिक्षा अधिकारी डा0 नीता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी डा0पीएन सिंह व डीसी सती,ईई सिंचाई संजय राज,उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला व ऋचा सिंह,खण्ड विकास अधिकारी मीना मैनाली के अलावा जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट,विधायक पुष्कर सिंह धामी,पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा, केडी गहतोडी,देवेन्द्र कन्याल,हरीश बोरा,रमेश जोशी,महेश जोशी,प्रकाश तिवारी,देवेन्द्र चन्द,राजीव जुनेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper