रुद्रपुर 05 जुलाई - जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार माह जुलाई से राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत नवीनीकृत/नये जारी/डिजीटाईज्ड/वैरीफाईड राशन कार्डाें पर ही खाद्यान्य जारी किया जा रहा है। उन्होंने एपीएल/राज्य खाद्य योजना के कार्डधारकों से अपील की है कि जिन कार्डधारकों द्वारा अपने राशनकार्डाें का नवीनीकरण नहीं करवाया गया है वे शीघ्र ही अपने राशन कार्डाें का नवीनीकरण करवा लें, क्योंकि शासन के निर्देशों  के अनुसार राशन कार्डाें के नवीनीकरण के उपरान्त ही आवष्यक वस्तुएं निर्गत की जायेेंगी। साथ ही उन्होंने एपीएल/राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत नवीनीकरण करवा चुके कार्डधारकों से किया है कि वे अपने से सम्बन्धित सस्ता गल्ला विके्रता से गेहूं 05 किग्रा प्रति राशन कार्ड रु0-05 प्रति किगा की दर से एवं चावल 10 किग्रा प्रति राशन कार्ड रु0-09 प्रति किग्रा की दर से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जारी राशन कार्डों के धारक गेंहू 02 किग्रा प्रति यूनिट रु0-02 प्रति किग्रा की दर से एवं चावल 03 किग्रा प्रति यूनिट रु0-03 प्रति किग्रा की दर से तथा चीनी 500 ग्राम प्रति यूनिट रु0- 13.50 प्रति किग्रा की दर से प्राप्त कर लें।  
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper