रूद्रपुर 04 जुलाई- राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तत्वाधान में ‘‘सेव द
चिल्ड्रन’’ संस्था द्वारा सघन डायरिया नियंत्रण पखवाडा 11 जुलाई से 23
जुलाई तक चलाया जायेगा। इसके लिए अन्र्तविभागीय कार्यशाला का आयोजन
जिलाधिकारी डा0 आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा इस कार्यशाला का महत्व तभी सार्थक होगा जब इस वर्ष
डायरिया से इस जनपद मे किसी भी बच्चे की मृत्यु न हो। उन्होने कहा आशा,
आंगनबाडी कार्यकर्तियो, खण्ड शिक्षा अधिकारियो को जो दायित्व दिये जा रहे
है, उनका निर्वहन निःस्वार्थ भाव से करे। उन्होने कहा डायरिया की रोकथाम के
लिए लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे। उन्होने कहा जहां साफ-सफाई
होगी वहां बीमारियों में स्वतः ही नियत्रण हो जायेगा। उन्होने कहा डायरिया
किन कारणो से होता है इसकी जानकारी भी घर-घर जाकर दे। डायरिया हो जाने के
बाद क्या करे, क्या न करे इस विषय पर भी लोगो को बताये। उन्होने मुख्य
चिकित्साधिकारी डा0 एचके जोशी को निर्देश देते हुए कहा कि राजकीय
चिकित्सालयों व प्राइवेट चिकित्सालयो की रोगी पर्ची पर सलाह के रूप में
खुले मे शौच न जाये अवश्य लिखे। उन्होने कहा सभी प्राथमिक विद्यालयो व
आंगनबाडी केन्द्रो मे बच्चो में हाथ धोने की प्रवृति विकसित की जाए साथ ही
उन्हे खुले मे शौच न जाने की सलाह दी जाए। विद्यालयों में प्रार्थना के समय
प्रत्येक दिन स्वच्छता के बारे मे अधिक से अधिक जानकरी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होने कहा जिन स्थानो पर पानी रूकता है उन क्षेत्रो मे पीने के पानी मे
क्लोरीन की गोलिया वितरित की जाए।
सघन
डायरिया नियंत्रण पखवाडे मे आशा कार्यकर्तियां प्रत्येक घर मे जाकर जहां 0
से 5 वर्ष तक के बच्चे है, उन्हे ओआरएस के पैकेट उपलब्ध करायेंगे साथ ही
डायरिया से बचाव के लिए लोगो को प्रेरित करेंगे। आशा कार्यकर्तियो द्वारा
घर मे ओआरएस बनाने की विधि भी बताई जायेगी।
इस
अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सघन डायरिया नियंत्रण पखवाडे मे किये
जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होने कहा इस
कार्यशाला के अच्छे परिणाम आयेंगे।
कार्यशाला
में जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती,
पीएन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, इन्द्रा मिश्रा,
महेन्द्र उपाध्याय, श्याम नारायण दुबे, समस्त चिकित्साधीक्षक, समस्त खण्ड
शिक्षा अधिकारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us