रुद्रपुर 04 जुलाई - स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिलाधिकारी डाॅ0 आषीश कुमार श्रीवास्तव को दिल्ली में भारत सरकार के ग्रामीण विकास, पंचायती राज व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चै0 वीरेन्द्र सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था। जिलाधिकारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद ने स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे जनपद का गौरव बढा है। इसी खुषी में कलक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने आज कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार व विकास भवन सभागार में एक सादे समारोह का आयोजन कर जिलाधिकारी को पुश्प गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की। साथ ही सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने यह इच्छा भी जाहिर की कि वर्तमान जिलाधिकारी श्रीवास्तव को षासन द्वारा जनपद का स्थायी जिलाधिकारी बनाया जाय ताकि हमारा जनपद अन्य सभी विकास कार्याें में भी कीर्तिमान स्थापित करें और जनपद सदा तरक्की के पथ पर अग्रसर रहे। 
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत जनपद के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने टीम भावना से कार्य किया है जिसका परिणाम यह है कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा प्रदेष भारतवर्श में छठे स्थान पर है तथा हमारा जनपद उधमसिंह नगर प्रदेष में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्याें में सफलता टीम भावना से कार्य करने पर ही मिलती है। 
    बता दें कि स्वच्छ भारत मिषन के तहत जनपद कों 73881 षौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से अभी तक 51843 षौचालयों का निर्माण हो चुका है तथा षेश 22038 षौचालयों का निर्माण वर्श 2017 तक कर लिया जायेगा। षौचालय निर्माण के क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य होने के परिणामस्वरुप जनपद का विकासखण्ड जसपुर ओडीएफ (खुले में षौच मुक्त) हो चुका है षीघ्र ही विकास खण्ड काषीपुर भी ओडीएफ हो जायेगा। वर्श 2017 तक जनपद के सभी विकास खण्डों को ओडीएफ करने हेतु युद्ध स्तर पर षौचालय निमार्ण का कार्य कराया जा रहा है। 
इस अवसर पर एसएसपी अनन्त षंकर ताकवाले, एडीएम दीप्ति वैष्य, वरिश्ठ प्रषानिक अधिकारी धरमसिंह राणा, गोपाल दत्त पाण्डे व लक्ष्मण सिंह, अपर संख्याधिकारी यतीष पंत व प्रभाश चन्द मण्डल, विपिन पंत, देव प्रकाष चतुर्वेदी,परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह, वहीं विकास भवन सभागार में डीडीओ आरसी तिवारी, पीडी बालकृश्ण, जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्शा, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिश्ट, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper