रूद्रपुर 16 जुलाई- अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस की पूर्व संन्ध्या पर
18 जुलाई को रात्रि 09.30 बजे से 10 बजे तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के
साक्षात्कार का प्रसारण दिल्ली आकाशवाणी,इन्द्रप्रस्थ चैनल मीडियम वेव
सर्विस 366.3 मीटर,आकाशवाणी के एफएम रेन्बो 102.6 मेगाहर्टज व आॅल इण्डिया
रेडियो के सभी राजधानी चैनलों के जरिये पूरे देश में किया जायेगा। इसके
अलावा इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन के डीटीएच के ऐयर चेनल तथा एअर.
नेट पर भी किया जायेगा।
इस
आशय की जानकारी सचिव जिला विधिक प्राधिकरण अरूण वोहरा ने दी है । उन्होंने
बताया कि 19 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया जायेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस की पूर्व संध्या 18 जुलाई को रात्रि 09.30 बजे
से 10 बजे तक देश के मुख्य न्यायाधीश के साक्षात्कार का प्रसारण देश के
आकाशवाणी केन्द्रों के साथ ही विभिन्न न्यूज चैनलों पर भी प्रसारित किया
जायेगा। इस बावत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण वोहरा ने आम जनता से
अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को प्रसारित होने वाले भारत के मुख्य
न्यायाधीश के विचारों को सुनकर लाभान्वित हों।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us