रुद्रपुर 16 जुलाई - पहाडी क्षेत्रों मे हो रही बारिश  को देखते हुए बाढ के दृश्टिगत जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आपदा प्रबन्धन कार्यालय जाकर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा बाढ की दृश्टि से तहसील खटीमा व सिंतारगंज अति संवेदनशील है अतः वहां बाढ की स्थिति पर हर समय नजर रखनी होगी। जिलाधिकारी को आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा ने बताया खटीमा व सिंतारगंज क्षेत्रों मे नदियो का जलस्तर बढ रहा है लेकिन वो खतरे के निशान से नीचे है। नदियो से अभी किसी भी प्रकार का खतरा नही है। सितारगंज तहसील मे देहवा नदी, बैगुल नदी के किनारे क्षेत्रों मे ग्राम बिछवा, टुकडी, निर्मलनगर, अरविन्द नगर आदि क्षेत्रो मे जलभराव व घरो मे पानी भरने की जानकारी मिली है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए मौके पर रहकर राहत कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होने अधिषासी अभियन्ता सिचाई को मौके पर रहकर पैनी नजर रखने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम बिछवा, टुकडी, निर्मलनगर, अरविन्द नगर के ग्राम प्रघानों से दूरभाश पर मौके की जानकारियां ली। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देष देते हुए कहा कि वर्षाकाल देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम 24 घन्टे खुले रहने चाहिए। उन्होने कहा तहसीलो मे बनाये आपदा कंट्रोल रूम भी 24 घंटे खुले रहने चाहिए। उन्होने आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देष देते हुए कहा समय-समय पर बाढ चैकियो के प्रभारी अधिकारियो से दूरभाश के माध्यम से जानकारी लेते रहे। जिलाधिकारी ने कहा सभी बाढ राहत चैकिया खुली रहे। उन्होने कहा बाढ चैकी खुली है या नही इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधानो से भी जानकारी ली जायेगी। जिलाधिकारी ने रूद्रपुर तहसील कंट्रोल रूम मे उपस्थित न होने पर लोनिवि के केदार राम व विनोद कुमार के खिलाफ आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि वर्षाकाल के समय कही पर कोई समस्या आती है उसकी सूचना 05944-250719, 05944-250823 के साथ ही टोलफ्री नम्बर-1077 पर दी जा सकती है।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper