जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार हरेला पर्व के अवसर पर विकास भवन परिसर में अधिकारियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पारम्परिक व्यंजनों के स्टाल लगाये गये। जिसमें पहाडी,पंजाबी,पूर्वाचंली व बंगाली व्यंजन शामिल थे। इस व्यंजन मेले का अधिकारियों/कर्मचारियों सहित विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में आये किसानों व स्कूली छात्र/छात्राओं ने जमकर लुफ्त उठाया। जिलाधिकारी ने बताया कि आज इन पारम्परिक व्यंजनों के स्टालों द्वारा जो आय अर्जित हुई है वह मिशन पोषण आरोहण के अतिकुपोशित/कुपोशित बच्चों के पोषक आहार हेतु खर्च की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा सबसे अधिक आय अर्जित करने पर पंजाबी व्यंजन राजमा चावल के स्टाल को प्रथम पुरस्कार दिया गया तथा द्वितीय पुरस्कार पहाडी व्यंजन के स्टाल को दिया गया। वही सबसे अधिक साज-सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार पंजाबी व्यंजन छोले भटूरे के स्टाल को व द्वितीय पुरस्कार पूर्वाचंली व्यंजन के स्टाल को दिया गया। 

      इस व्यंजन मेले में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैश्य,जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एपीडी रमा गोस्वामी,कृषि रक्षा अधिकारी,जिला जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती व जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट द्वारा पहाडी व्यंजनों का स्टाल लगाया गया। इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी रवनीत चीमा,मुख्य कोषाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी डीपी सिंह व सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग पंजाबी व्यंजन राजमा चावल का स्टाल,मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह,ईई ग्रामीण निर्माण विभाग,एआर सहकारिता एमपी त्रिपाठी,जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी व जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह द्वारा पूर्वाचंली व्यंजनो एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र चन्द्रा,पीडी बालकृष्ण,जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नागन्याल व जिला समाज कल्याण अधिकारी वर्षा द्वारा बंगाली व्यंजनो,उप जिलाधिकारी रूद्रपुर एपी बाजपेयी,एआरटीओ नन्द किशोर,जिला शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार व जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन द्वारा पंजाबी व्यंजन छोले भटूरे का स्टाल लगाया गया।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper