रुद्रपुर 16 जुलाई -उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर विकास भवन परिसर में आयोजित हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व पूरे विष्व को यह सन्देश  देता है कि हम पर्यावरण प्रेमी है। हम सभी को अपनी इस सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखना होगा ताकि हमारा प्रदेश  सदा हरियालीयुक्त रहे। उन्होंने कहा कि आज हरेला पर्व पर हमें सिर्फ पौध रोपण करके औपचारिकता पूरी नहीं करनी है अपितु जो पौधे रोपे गये हैं उनकी देखरेख भी करनी है ताकि पौधे दीर्घकाल तक जीवित रहें और हरी-भरी धरती का उद्देष्य पूरा हो सके। उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से प्रभावित होकर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हॅू कि मुझे उत्तराखण्ड में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने हरेला पर्व को मनाये जाने के कारणों पर भी प्रकाष डाला। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हरेला पर्व 16 जुलाई से 16 अगस्त तक मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जनपद में 50 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अन्तर्गत 20 हजार पौधे वन विभाग व 30 हजार पौधे उद्यान विभाग के सौजन्य से जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाये जायेगें। वन विभाग द्वारा रुद्रपुर रेन्ज परिसर व गदरपुर वन परिसर से आंवला,नीम, इमली, आम व कचनार के पौधों का निःषुल्क वितरण किया जायेगा।  उद्यान विभाग द्वारा राजकीय संस्थानों, स्कूलों, ग्राम सभा की जमीनों में आम, लीची, अमरुद, नींबू, कटहल व आंवला के पौध लगाने हेतु निःषुल्क पौध दी जायेगी।  

इस अवसर पर वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले ने कहा कि एग्रीकल्चर में ही हमारा कल्चर दिखाई देता है। हमारे सभी उत्सव कृषि  पर आधारित है जो यह बताता है कि हमारा देश  कृषि  प्रधान देष है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बनाये रखने के लिएकृषि को जीवित रखना होगा। 
प्रभागीय वनाधिकारी सनातन ने कहा कि हमारे देश  में ऋतुओं के हिसाब से पर्व मनाये जाते हैं। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पेडों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमारा वृक्ष हमारा धन योजना का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। 
 
     इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकास भवन परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौध रोपण किये गये। मिशन आगाज, आर्य कन्या इन्टर काॅलेज, सनातन धर्म कन्या इन्टर काॅलेज, राजकीय बालिका इन्टर कालेज, गुरुनानक बालिका इन्टर कालेज के बच्चों द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति पर आधारित षानदार रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुति दी गई। कृशि विभाग द्वारा परम्परागत बीजो पर कार्यषाला का आयोजन किया गया साथ ही कृशकों को वन, उद्यान, कृशि, पषुपालन, सहकारिता व डेरी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां दी गई। विकास भवन प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पहाडी, पंजाबी, पूर्वांचली, दक्षिण भारतीय व बंगाली व्यंजनों के स्टाल लगाये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि इन स्टालों से प्राप्त होने वाली धनराषि मिषन आगाज से जुडे बच्चों को पढाई लिखाई आदि हेतु उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी द्वारा किया गया। 
      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य व रवनीत चीमा, पीडी बालकृश्ण,जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी,एपीडी रमा गोस्वामी, मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, मुख्य पषु चिकित्सा अधिकारी रविन्द्र चन्द्रा, सीएमओ एचके जोषी, मुख्य कोशाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेष त्रिपाठी, एआर सहकारिता एमपी त्रिपाठी सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी तथा किसान उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper