जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 28 जुलाई को पूर्वाह्न
11 बजे से ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पंतनगर
स्थित जीबी पंत विष्वविद्यालय के काॅलेज आफ टेक्नोलाजी में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में ऊर्जा आडिट, स्टार लेवल उपकरण, एलईडी
स्ट्रीट लाईट, ईसीबीसी तथा घरों, संस्थाओं एवं उद्योगों में ऊर्जा संरक्षण
आदि की जानकारी दी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को
निर्देश दिये हैं कि वे इस कार्यशाला में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करना
सुनिष्चित करे साथ ही उन्होंने कहा है कि इस अवसर पर सभी अधिकारी अपने
कार्यालय/कार्यक्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के सम्बन्ध में किये जा रहे
योगदान से भी अवगत करायेगें।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us