विश्व हेपेटाईटिस दिवस के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से
विकासखण्ड खटीमा अन्तर्गत ग्राम सडासडिया स्थित प्राईमरी पाठशाला में जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का
आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एचके जोशी ने
बताया कि इस षिविर में लोगों को विभिन्न प्रकार के हेपेटाईटस रोग तथा
हेपेटाईटस के फैलने, बचाव व ईलाज की जानकारी के साथ ही कानूनी जानकारी भी
दी जायेगी। श्री जोषी ने क्षेत्रीय लोगो से कहा है कि वे अधिक से अधिक
संख्या में पहुंचकर षिविर का लाभ उठाएं।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us