रुद्रपुर 29 जुलाई - स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित मिशन स्वाभिमान को शीघ्र ही लक्ष्य तक पहूँचाने हेतु समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सीएलटीएस) विषय पर उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान में 27 जुलाई से चल रही 05 दिनी कार्यशाला का जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंनें प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं सहित प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह ने बताया कि आज प्रशिक्षार्थी जनपद के विभिन्न गावों में जाकर प्रशिक्षण लेगें। जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान के लिए चयनित किये गये जनपद के 100 चैम्पियनों को पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया। बता दें कि जनपद में अच्छा कार्य करने वाली आशा  कार्यकत्री, आंगनबाडी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों को मिशन स्वाभिमान के तहत ‘‘समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता’’ कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है, इनकी संख्या 100 है तथा जिलाधिकारी श्रीवास्तव द्वारा इन्हें चैम्पियन की उपाधि दी गई है। इन 100 चैम्पियनों को उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास संस्थान में डब्लयूएसएससीसी इण्डिया के मुख्य प्रषिक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा। 05 दिनी प्रशिक्षण के उपरान्त चयनित चैम्पियन ग्रामीणों को षौचालय निर्माण व शौचालय का प्रयोग करने हेतु जागरुक करेगें। साथ ही लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देगें। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper