रुद्रपुर 29 जुलाई - क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में बोलते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए बालकृश्ण ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज की बैठक मे जो भी समस्या आई है, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। 
बैठक मे ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह ने अधिकारियो से कहा जनप्रतिनिधियो द्वारा आज जो समस्याए बताई गई है, उनका स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान किया जाए। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो से कहा मानको के अनुसार विद्यालयो में शिक्षको की नियुक्ति की जाए साथ ही स्थानीय बच्चो को नजदीकी इण्टर कालेजो मे दाखिला दिया जाए। बैठक मे सिंचाई, लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, शिक्षा, विद्युत आदि की समस्याए छाई रही। ग्राम प्रधान आन्नदपुर द्वारा पाहा नहर को ठीक करने, ग्राम सिरौली कलां मे लघु सिंचाई से गूलो का निर्माण कराये जाने, ग्राम प्रधान रम्पुरा द्वार माॅडल कालोनी मे रेलवे फाटक तक विद्युत व्यवस्था करने, 46वी वाहिनी आवासीय परिवारो द्वारा मांग की गई कि परिसर मे हैंड पम्प, रोड लाइट व सडक मरम्मत करने, आनन्दपुर राघव नगर मे पुराने विद्युत पोल बदलने, ग्राम प्रधान खमीया न0 2 दीपा देवी द्वारा खमिया न0 2 मे नलकूप लगाने, पेयजल लाइनो को ठीक करने, विभिन्न स्थानो पर आर्टिजन लगाने, बिजली के पुराने तारो को बदलने की मांगी की। खमिया न0 1 ग्राम प्रधान गीता थापा द्वारा बताया गया प्राथमिक विद्यालय खमिया में 47 बच्चो पर एक ही षिक्षक है एक शिक्षक की और नियुक्ति करने, मेरा गांव मेरा सडक के अन्तर्गत सडक बनाने, ग्राम प्रधान दोपहरिया द्वारा क्षेत्र मे विद्युत पोल बदलने व झुलते तारो को ठीक करने, ग्राम बरी के प्रधान द्वारा बताया गया बरी का जूनियर हाईस्कूल  01 ही अध्यापक के भरोसे चल रहा है, 01 अध्यापक की और नियुक्ति करने, जगतपुरा मे आंगनबाडी कार्यकर्तियो की संख्या बढाने, सिरौली कलां के ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया सिरौली कला विद्यालय मे बच्चो की संख्या 903 है, वहां कक्षा कक्षो की संख्या केवल 08 है, इसलिए विद्यालय मे अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाये जाने की मांग की। विभिन्न विभाग के अधिकारियो द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारियां सदन को दी गई। बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी विमल कुमार द्वारा किया गया।  
बैठक मे उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, सीएमओ एचके जोषी, जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper