काशीपुर, जब से चीमा चौराहे को तिराहे में बदला गया है लोगों ने भी अपना रास्ता खोज लिया है। अब लोग वहां स्थित शिव कॉलोनी को रास्ते के रूप में उपयोग कर रहे हैं। रोज सैकड़ों मोटर साइकिल, रिक्शा और कारें वहां से निकलती है , जिससे वहां रहने वाले बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खतरा बाद गया है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हम काशीपुर के प्रशासन,  मेयर और विधायक से पूछना चाहते हैं की अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? 



 Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper