रुद्रपुर 20 जुलाई - लोक निर्माण विभाग रूद्रपुर के कर्मचारी विनोद कुमार
एवं केदार राम को विगत दिनों बाढ कंट्रोल रूम की ड्यूटी मे लापरवाही बरते
जाने पर जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसे गंभीरता से लेते हुए
अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रूद्रपुर को आवष्यक कार्यवाही करनेे के निर्देश
दिये थे। इसी क्रम में अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रूद्रपुर द्वारा विनोद
कुमार एवं केदार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा बाढ चैकियों मे जिन कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है, वे
अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें। लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित कर्मचारी के
खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us