रुद्रपुर 19 जुलाई - मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों  के क्रम मे दोपहिया वाहन चालको की सुरक्षा हेतु जनपद मे हैलमेट अभियान चलाया गया है। जिलाधिकारी डा0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने बताया आज से दोपहिया वाहन चालको को हैलमेट पहनना आवष्यक होगा। उन्होने कहा जनपद में 12 जुलाई से 18 जुलाई तक लोगो को हैलमेट के प्रति जागरूक करने हेतु अभियान चलाये गये। उन्होने कहा सुरक्षा की दृश्टि से हैलमेट बहुत अनिवार्य है, दुर्घटना होने पर हैलमेट पहनने से सिर की चोट से बचा जा सकता है। उन्होने कहा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद के बुद्धजीवी, मीडियाकर्मी, स्वयं सेवी संगठनो के लोग आगे आये ताकि लोग प्रेरित होकर हैलमेट पहनने का लाभ जानते हुए अपनी इच्छा से हैलमेट पहने। 
 
जिलाधिकारी ने दोपहिया वाहन चालको के लिए हैलमेट की अनिवार्यता को देखते हुए सभी उपजिलाधिकारियो, पुलिस अधिकारियो व परिवहन विभाग के अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों मे इस कार्य हेतु सघन अभियान चलाए। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष देते हुए कहा कि वह भी इण्टर कालेजो मे हैलमेट अनिवार्य के सम्बन्ध मे जनजागरूकता अभियान चलाए।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper