रुद्रपुर 27 जुलाई - जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल परियोजना के
तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मिशन स्वाभिमान के तहत ’’समुदाय
संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता‘‘ (सीएलटीएस) विषय पर उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास
संस्थान में आयोजित 05 दिनी कार्यशाला का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष
ईष्वरी प्रसाद गंगवार व जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त
रुप से किया। यह कार्यशाला 31 जुलाई तक चलेगी जिसके अन्तर्गत स्वच्छता
अभियान के लिए चुने गये जनपद के 100 चैम्पियनों को नई दिल्ली स्थित
डब्लयूएसएससी से आये मुख्य प्रशिक्षक विनोद कुमार मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण
प्रदान किया जायेगा। 05 दिनी प्रशिक्षण के उपरान्त ये चैम्पियन जनपदभर में शौचालय निर्माण व उसके प्रयोग हेतु लोगों को जागरुक करेगें ताकि हमारा जनपद
पूर्ण रुप से स्वच्छ बन सके। समुदाय संचालित सम्पूर्ण
स्वच्छता‘‘(सीएलटीएस) के अन्तर्गत जनपद में अच्छा कार्य करने वाली आषा
कार्यत्रियों, आंगन बाडी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम
विकास/ग्राम पंचायत अधिकारियों को चुना गया है, जिनकी संख्या 100 है।
इस
अवसर पर जिंप अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद गंगवार ने सभी चैम्पियन को शुभकामनाएं
देते हुए कहा कि वे 05 दिनी प्रशिक्षण के उपरान्त जनपदभर में लोगों को शौचालय निर्माण के साथ ही उसके प्रयोग के लिए जागरुक करें ताकि जनपद का जो
10 प्रतिशत क्षेत्र शौचालय आच्छादन से वंचित है शीघ्र ही शौचालयों से
आच्छादित हो जाये। उन्होंनें कहा कि ग्रामीणों को शौचालय प्रयोग के महत्व
के बारे में बताया जाय। ग्रामीणों को समझाया जाय कि वे शौचालयों में उपले व
भूसा आदि न रखें अपितु उसका प्रयोग शौच के लिए करें। खुले में शौच न
जायें, क्योंकि खुले में शौच से अनेक बीमारियां फैलती है। स्वस्थ रहने के
लिए शौचालय का प्रयोग जरुरी है। श्री गंगवार ने कहा कि हमारा जनपद शौचालय
निर्माण की प्रगति में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जो हमारे लिये गर्व का
विषय है। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण की प्रगति में प्रदेश में जनपद
को प्रथम स्थान दिलाने का श्रेय जिलाधिकारी श्रीवास्तव को जाता है क्योंकि
जिलाधिकारी के निर्देषन में संचालित मिषन स्वाभिमान के तहत ही जनपद शौचालय
निर्माण के षत प्रतिषत लक्ष्य के बहुत ही करीब है।
इस
अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार ने स्वच्छता अभियान के लिए चयनित
चैम्पियनों से कहा कि उन्हें सिर्फ शौचालय निर्माण ही नहीं अपितु शौचालय
प्रयोग पर भी ध्यान केन्द्रित करना है। उन्होंने कहा कि शौचालय बन जाना ही
जरुरी नहीं हैं अपितु लोगों द्वारा उसका प्रयोग किया जाना भी जरुरी है।
उन्होंने कहा कि जनपद के विकास खण्ड जसपुर व काशीपुर में सभी घरों में शौचालय बन गये है। इन विकास खण्डों में चैम्पियनों द्वारा इस बात की
निगरानी की जाये कि सभी लोगों द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जाये, कोई भी
व्यक्ति खुले में शौच न जाये। ंजिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरुक किया
जाये कि जिन बहनों के घरों में शौचालय नहीं हैं इस बार इन बहनों के भाई
रक्षा बन्धन के पर्व पर अपनी बहनों को शौचालय बनाकर दें। यही उनके लिए
रक्षा बन्धन का उपहार होगा, क्योंकि घर में शौचालय होने से ही बहनों के मान
सम्मान की रक्षा होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय निर्माण की प्रगति में
हमारा प्रदेष देश में छठे स्थान पर है और हमारा जनपद प्रदेष में प्रथम
स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जनपद की पहचान स्वच्छ जनपद के रुप
में बनानी है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रुद्रपुर दलजीत
सिंह, पीडी बालकृश्ण, एपीडी रमा गोस्वामी, अधिषासी निदेषक यूआईआरडी हरीष
चन्द काण्डपाल, परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह, स्वजल से नीता मिश्रा,
मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चन्द आर्य
सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us