बाजपुर 27 जुलाई। प्रदेश के राजस्व, सिंचाई, सहकारिता मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आज बाजपुर में नवनिर्मित तहसील भवन लागत 441.73 लाख, बरहैनी में हरीपुरा बेरिया मोटर मार्ग लागत     1307.31 लाख व बरहैनी दीर्घाकार बहु. सहकारी समिति का लोकार्पण किया। 

इस अवसर बोलते हुए उन्होंने कहा हमें विकास की ओर और रफ्तार से बढ़ना है। उन्होंने कहा विकास के कार्यो को आगे बढ़ाने में मैं हमेशा बाजपुर की जनता के साथ हूँ। बाजपुर विधानसभा में सड़क, विद्युत व शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये गये है। बाजपुर कौमी एकता की पहचान है। यहाँ की कौमी एकता बनी रहे, हम विकास व खुशहाली के लिए मिलजुलकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा प्रदेश के विकास में ईमानदारी से अपनी सहभागिता निभाते हुए जनता का कार्य करें। विगत चार वर्षो के अन्दर बाजपुर विधानसभा में 350 करोड़ रूपये की सड़कों, 75 करोड़ बिजली के कार्यो, 140 करोड़ रूपये बाढ़ नियंत्रण, नलकूप व नहर निर्माण, 280 लाख रूपये से आठ बारातघरों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा बाजपुर में आठ हजार पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में पेंशनों से आच्छादित किया गया है। उन्होंने कहा बाजपुर को एजुकेशन हब बनाने की कवायद की जा रही है। गन्ना किसानों का बकाया गन्ना भुगतान मूल्य शीघ्र दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार बैंकों से )ण ले रही है। लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ग 3 व वर्ग 4 की जमीन में मालिकाना हक दिया जा रहा है। साथ ही वर्ग 1 ;खद्ध की जमीन पर काबिज लोगों को भी मालिकाना हक देने के लिए कवायद की जा रही है। इस अवसर पर श्री आर्य द्वारा 20 पात्र लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख 75 हजार रूपये के चैक वितरित किये गये। राजस्व मंत्री यशपाल आर्य व जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया तथा नवनिर्मित तहसील भवन की चाबियां एसडीएम पी.सी. राणा व तहसीलदार सुदेश चन्द को सौंपी। उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बेंक के अध्यक्ष संजीव आर्य ने कहा कि सरकार दलगल राजनीति से ऊपर उठकर पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है। सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य द्वारा बाजपुर विधानसभा क्षेत्र को सूबे की अग्रणी विधानसभा बनाया गया है। जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने राजस्व विभाग की ओर से कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए कहा अन्तिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जायें। इस मौकेे पर दर्जा मंत्री हरेन्द्र सिंह ढ़िल्लन ‘लाडी’, उपेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सदस्य कुलविन्दर सिंह किन्दा, महिला कांग्रेस नेत्री शिल्पी अरोरा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना कपूर, कांग्रेस ब्लाॅकाध्यक्ष डी.के.जोशी, कांग्रेस नगराध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता जी.सी. विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता यू.सी.बहुगुणा सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper