रुद्रपुर 29 जुलाई - जनपद में 16 जुलाई से आरम्भ होकर 16 अगस्त तक चलने वाले पर्यावरण संरक्षण अभियान के क्रम में जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष  कुमार श्रीवास्तव ने खेडा स्थित मदरसा फैजुल मुस्तफा पहुंचकर मदरसा परिसर में पौधा  रोपण किया। इस अवसर पर मदरसा परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया गया जिसमें आम व अमरुद के पौधे शामिल थे। जिलाधिकारी ने मदरसा समिति के सदस्यों एवं मदरसा में पढने वाले छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि शुद्ध वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधों का लगाया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि हरे पौधे कार्बनडाई आॅक्साईड गैस का प्रयोग स्वयं के लिए भोजन बनाने में करते हैं तथा इस प्रक्रिया के दौरान आॅक्सीजन गैस छोडते हैं और पौधों द्वारा छोडी गई आॅकसीजन गैस को हम ष्ससन क्रिया के माध्यम से ग्रहण करते हैं। कहा कि शुद्ध वातावरण के लिए कार्बनडाई आॅक्साईड एवं आॅक्सीजन गैस की मात्रा का सन्तुलन बना रहना जरुरी है और यह कार्य हरे पौधे ही करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण संतुलन को तो बनाये रखते हैं साथ ही इनसे हमें फल, लकडी, चारा व विभिन्न प्रकार की औशधियां आदि भी प्राप्त होती हैं । उन्होंने मदरसा समिति के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को रौपे गये पौधों की देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया ताकि ये पौधे दीर्घकाल तक जीवित रह सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपदभर में अभियान अवधि के दौरान 50 हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्षों की विभिन्न प्रजातियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों, मेरा गांव मेरी सडक योजना के अन्तर्गत निर्मित सडकों के किनारे किया जा रहा है। 
 
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यषवन्त सिंह, मदरसा समिति के अध्यक्ष अफजाल खां, उपाध्यक्ष अमीर हुसैन, सदस्य उमर अली सलमानी, इम्त्यिाज हुसैन, मौलाना फैदर रहमान, मौ0 फैजान रजा सहित अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Advance Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper